Showing posts with label चमत्कारी लाभ. Show all posts
Showing posts with label चमत्कारी लाभ. Show all posts

Friday, April 9, 2021

पूर्णिमा का महत्व - Purnima (Full Moon) Meaning in Hindi

 

Purnima (Full Moon) Meaning in Hindi 

What is the New Moon

पूर्णिमा एक भारतीय और नेपाली शब्द हैं जिसका अर्थ पूर्ण चंद्र हैं इस दिन चाँद (मून) अपने पूरे आकर में होता हैं !

Purnima Kab Hain

Purnima Hindu Calendar के अनुसार पूर्णिमा का दिन हर महीने में एक ही बार आता हैं जो 2 पक्ष (मंथ )को बाटता हैं पक्षा भी 2 प्रकार के होते हैं 

Shukla पक्ष और कृष्णा पक्ष ,पूर्णिमा से पहले वाले दिन शुक्ल पक्ष कहलाते हैं तथा बाद के दिन कृष्णा पक्ष कहते हैं!

 


पूर्णिमा का महत्व - Purnima Upvaas

1. हिन्दू पंचांग में, हर पूर्णिमा महीने पर एक महत्वपूर्ण त्योहार महीने से जुड़ा है। इसलिए एक वर्ष के बारह महीनों में बारह पूर्णिमा विशेष अवसरों और त्यौहारों को चिह्नित करता है।
2. पूर्णिमा के अवसर पर, आकाश में पूर्णिमा की  चमक अंधेरे को हटाने और प्रभा का प्रतीक है। इसलिए यह प्रतीकात्मक रोशनी का प्रतिनिधित्व करता है।
3. पूर्णिमा परिपूर्णता, बहुतायत और समृद्धि का प्रती, क है।
4. पूर्णिमा के दिन पर कि पूजा पर्यवेक्षकों के महान गुण प्रदान करने के लिए कहा जाता है। इसलिए सत्यनारायण पूजा जैसी खास पूजा इस दिवस के अवसर पर आयोजित की जाती हैं।
5. कई देवताओं ने बुद्ध की तरह पूर्णिमा के दिन पर जन्म लियाजैसे सुब्रमण्या और दत्तात्रेय । भगवान विष्णु के अवतार पहले अर्थात् मत्स्यावतार इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे ।



विज्ञान के कारण हमे पता चलता हैं कि पूर्णिमा के दिन, पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल अपनी अधिकतम पर होता हैं।


इसका मनुष्ये पर बेहद सकरात्मक प्रभाव पड़ता हैं जिनसे मनुष्ये के मेटाबॉलिशम को संतुलन , शारीरिक समता, मन का संतुलन , गैस्ट्रिक समस्याओं में विभिन्न चयापचय की प्रक्रिया को स्थिरता, ऊर्जा का विकास ,शरीर और मस्तिष्क का अध्बुद्ध संतुलन होता हैं |

Purnima Vrat Kaise Karen? 

Purnima Vrat Vidhi 

Purnima Fast Rules


पूर्णिमा के दिन, भक्त सुबह जल्दी उठता है और सूर्योदय से पहले एक पवित्र नदी में पवित्र स्नान लेता है।

आप अपने हित के अनुसार, भगवान शिव या विष्णु पूजा कर सकते हैं। पूर्णिमा पूजा के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं है। पूर्णिमा घरों में सत्यनारायण पूजा करने के लिए एकदम सही दिन है।

इस दिन कुछ भी खाये बिना पूरे दिन उपवास रखना एक सही विकल्प है, एक भोजन की अनुमति होती है, अगर भक्त को पसंद हों तो । हालांकि, यह भोजन नमक, अनाज या दालों से मुक्त होना चाहिए।

उपवास सूर्योदय के समय शुरू होता है और चंद्रमा के देखा कर समाप्त होता है।

शाम में भक्त को पूर्णिमा के दर्शन करने होते है और चंद्रमा ईश्वर के प्रति अपने प्रार्थना और पूजा प्रदान करनी चाहिए । इस के बाद, प्रसाद सेवन किया जा सकता है।

उपवास पूर्णिमा के लाभ


उपवास एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है। विशेष रूप से पूर्णिमा पर उपवास से शरीर और मन पर कई सकारात्मक असर हो सकते हैं ।

पूर्णिमा उपवास के कुछ दूरगामी लाभ , शरीर में एसिड की मात्रा को नियंत्रित करना , धीरज शक्ति बढ़ाना और पाचन तंत्र सफाई करना हैं।

उपवास के माध्यम से, मन और शरीर को एक अवसर के रूप में आराम करने का मौका मिलता है।

संयुक्त पूजा और प्रार्थना दिन में साथ किया जाते हैं , Purnima Upvaas शरीर को ताज़ा और रिचार्ज करता हैं वा समृद्धि और खुशी से भर देता हैं ।

प्रत्येक पूर्णिमा का महत्व 

Paush Purnima Significance 

Paush Purnima Importance in Hindi

पौष पूर्णिमा (पौष पूर्णिमा): शाकम्बरी जयंती या Shakambari Purnima इस  पौष पूर्णिमा दिवस पर मनाई जाती है। शाकम्बरी देवी, जो देवता दुर्गा का अवतार है, इस दिन उनको पूजा जाता है। जैन लोग पुष्याभिषेक यात्रा (पुष्यभिषेक यात्रा) के रूप में इसे मनाते हैं।

गंगा और यमुना के पवित्र जल में स्नान लेना इस दिन शुभ माना जाता है। भक्तों का मानना ​​है कि इस दिन पवित्र नदी गंगा और यमुना में स्नान करने से पुनर्जन्म चक्र से आत्मा को मुक्त कर देते है। वा स्नान के पश्चात भक्त एक दुसरे को Happy Paush Purnima कहते हैं

माघ पूर्णिमा का महत्व / माघ मास का महत्व

माघ पूर्णिमा (माघ महीना): माघ पूर्णिमा देश  भर में एक ‘स्नान त्योहार’ और गंगा में स्नान करने की तरह मनाया जाता है बौद्ध धर्म में, इस दिन का विशेष महत्व है। यह माना जाता है गौतम बुद्ध ने उनकी आसन्न मृत्यु इस दिवस के अवसर पर घोषणा की ।माघ पूर्णिमा रविदास जयंती और भैरव जयंती के रूप में भी मनाई जाती  है।

Phaalgun Purnima Importance 

Phalgun Month Significance

फाल्गुन पूर्णिमा (फाल्गुन पूर्णिमा): फाल्गुन महिना फाल्गुन पूर्णिमा के दिन या इस साल Falgun Purnima के दिन मनाया गया था. इस दिन रंगीन होली उत्सव और Holika Dahan भी देवी लक्ष्मी की उपस्थिति में मनाया जाता है।

Chaitra Purnima Importance 

Chaitra Purnima Date 

चैत्र पूर्णिमा (चैत्र पूर्णिमा): चैत्र पूर्णिमा हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार प्रथम वर्ष में होती है। इस दिन हनुमान जयंती के रूप में, हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। भारत के कुछ भागों में, लोगों भगवान चित्रा गुप्ता , जो प्रभु यम का एक मुंशी था उसकी पूजा करते हैं।

Baishakh Month Importance

वैशाख पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा): Baishakh Month Calendar Ke Anusaar वैशाख पूर्णिंमा बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है। यह वीं जयंती, प्रबुद्धता और गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण (पुण्य तिथि) को मनाने के लिए बुद्ध पूर्णिमा के रूप में  भी मनाया जाता है।

Jyestha Purnima 

Jyeshta Month (ज्येष्ठ पूर्णिमा): ज्येष्ठा सबसे लोकप्रिय पूर्णिमा हैं जिसे वैट पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है। इस विशेष दिन पर, वटसावित्री व्रत अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और एक ख़ुशी-ख़ुशी शादी जीवन जीने के लिए विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।

यह विशेष रूप से जगन्नाथ पुरी मंदिर में, जगन्नाथ पूर्णिमा , स्नान पूर्णिमा और उड़ीसा में देवस्नान के रूप में मनाया जाता है।

गुरु पूर्णिमा का महत्व

आषाढ़ पूर्णिमा (आषाढ़ पूर्णिमागुरु पूर्णिमा) : यह पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा नाम से भी जानी जाती हैं , यह दिन महान महर्षि ऋषि वेद व्यास की स्मृति के रूप में अधिक लोकप्रिय है। यह दिन आध्यात्मिक और शैक्षिक शिक्षकों को भी समर्पित है।

Shraavan Purnima Importance

श्रावण पूर्णिमा (श्रावण पूर्णिमा): यह पूर्णिमा बहुत शुभ और हिन्दू धर्म में पवित्र मानी जाती है। श्रावण माह हिन्दू पंचांग के रूप में मनाया जाने वाला एक पवित्र महीने में से एक है। श्रावण पूर्णिमा नारली पूर्णिमा, हयग्रीव जयंती के रूप में भी जाना जाता हैं और Shravan Purnima Raksha Bandhan के  त्योहार के रूप में  भी मनाई  जाती हैं !

Bhdrapaad Purnima Importance 

Bhdrapaad Purnima Significance

भादप्रद पूर्णिमा (Bhdrapaad Purnima) : तमिल कैलेंडर में,  ये महिना भाद्रपद पुर्ततासी के रूप में भी जाना जाता है। भाद्रपद पूर्णिमा सबसे अच्छा दिन महा मृत्युंजय हवं के रूप में भी मनाया जाता हैं . भाद्रपद पूर्णिमा के अगले दिन पितृ पक्ष श्रद्धा प्रदर्शन करने के लिए शुभ माना जाता है।

Ashwin Purnima Significance 

Importance of Ashwin Purnima

अश्विन पूर्णिमा (Ashwin Purnima) : यह शरद पूर्णिमा, कोजागिरी पूर्णिमा या कौमुदी (अर्थ चांदनी) के नामों से लोकप्रिय है। यह मानसून की समाप्ति का भी सूचक हैं ।

यह माना जाता है इस दिन देवी लक्ष्मी हर स्थान -स्थान जा कर रात में कोजागरी पूछती हैं (जिसका अर्थ है “कौन जाग रही है”) और जो जाएगा पाए जाते हैं उन्हें देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता हैं ।

Kaartik Purnima Benefits 

Kaartik Purnima Importance

कार्तिक पूर्णिमा (Kaartic Purnima) : इस दिन  त्रिपुरी पूर्णिमा देवा के रूप में जाना जाता हैं : इस पूर्णिमा को इसके अलावा अन्य नामों से जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन सर्वशक्तिमान शिव द्वारा दानव त्रिपुरा की हार चिह्नित हुई थी।

भगवान कार्तिकेय की मुख्य रूप से इस दिवस के अवसर पर भगवान शिव और भगवान विष्णु के साथ पूजा की जाती हैं । सिख धर्म में, श्री गुरु नानक देव जी का जन्मदिन भी इस दिन मनाया जाता है। जैन धर्म में, यह पुष्कर मेला के दिन के रूप में मनाया जाता है।


Margashirsha Importance 

Margashirsha Purnima in Hindi

मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima) : यह पूर्णिमा को बत्तीसी भी कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पर दूसरों के कल्याण के लिए नि:स्वार्थ काम कर रहे लोग को 32 गुना अधिक आशीर्वाद मिलता हैं किसी दूसरे अन्य दिन की तुलना में ! यही कारण है कि। श्री दत्तात्रेय जयंती के रूप में भी ये दिन मनाया जाता है।





Saturday, April 3, 2021

जानिये निर्जला एकादशी का महत्व और इसके चमत्कारी लाभ

 


जानिये निर्जला एकादशी का महत्व और इसके चमत्कारी लाभ !

जी हाँ दोस्तों निर्जला एकादशी के एक व्रत से.आपकी आने वाली 10 -10 पीढ़ियो का उद्धार हों सकता हैं.क्योंकी अगर आप आने वाली nirjala ekadashi  का व्रत और पूजा विधि-विधानुसार करेंगे.तो आपको हों सकता हैं सुवर्णदान का फल प्राप्त.मित्रो सुवर्णदान का हमारे हिन्दू शास्त्रों में बड़ा महत्व हैं.ऐसा कहा जाता हैं जो भी ये फल प्राप्त करता हैं उसका जीवन आनंद से भर जाता हैं.तथा आने वाली 10 -10 पीढ़ियो का उद्धार हों जाता हैं.

अब आप जानना चाहेंगे की निर्जला एकादशी कब हैं ? और इसका अर्थ क्या हैं ?

or

Nirjala ekadashi kab hain aur nirjala ekadashi ka meaning kya hain?

निर्जला एकदशी साल की 24 एकादशियो में सबसे मह्त्वपूर्ण और मुश्किल हैं. क्यो निर्जला का मतलब हैं. बिना पानी के और ये व्रत बिना पानी और अन्न के व्यवहार किये बिना किया जाता हैं.इसलिए ये व्रत अपने मुश्किल fasting rules के कारण सबसे मह्त्वपूर्ण माना  गया हैं.

निर्जला एकादशी का महत्व क्या हैं ?

इस एकादशी के व्रत को करने से समस्त तीर्थो का पुण्य,सभी 14 एकादशियो का फल मिलता हैं. इसका उपवास धन-धान्य देने वाला,पुत्रदायक,आरोग्यता को बढ़ाने वाला,तथा दीर्घ आयु को बढ़ाने वाला हैं.

श्रद्धा और भक्ति से किया गया ये व्रत ,सब पापो को सं भर में नष्ट कर देता हैं. जो मनुष्य इस दिन स्नान,जप और दान करता हैं.वह सब प्रकार से अक्षय हों जाता हैं.

ऐसा भगवान् श्री कृष्ण ने कहा हैं.जो फल सूर्ये ग्रहण के समय कुरक्षेत्र में दान करने से होता हैं.वही फल इस व्रत के करने. और कथा पढ़ने से भी प्राप्त होता हैं.

वर्ती की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.वह इस जगत का सम्पूर्ण सुख भोगदे हुए,परमधाम जाकर मोक्ष प्राप्त करता हैं.

what is nirjala ekadashi vrat procedure ?

ये व्रत जेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष को रखा जाता हैं.इस दिन ब्रह्म मुहर्त में जग कर.रोज के कामो से निर्वित हों कर.स्नान कर के पवित्र हों.फिर स्वच्छ वस्त्र धारण कर.भगवान् विष्णु की पूजा आराधना.व भक्तिभाव से विधि-विधानुसार संपन्न करे.

महिलाये पूर्ण श्रृंगार कर.मेहँदी आदि रचाकर.पूर्ण श्रधा ,भक्तिभाव से पूजन करने के पश्चात.कलश के जल से पीपल के वृक्ष को अर्घ्य दे.

फिर व्रती प्रातःकाल से आरंभ कर.दुसरे दिन सूर्ये उदय तक जल और अन्न का सेवन न करे.

क्योंकी जेष्ठ मास के दिन लम्बे और भीषण गर्मी वाले होते हैं.अंत: प्यास लगाना सव्भाविक हैं.ऐसे में जल ग्रहण न करना.सचमुच एक बड़ी साधना का काम हैं.बड़े कष्टों से गुजर कर ही ये व्रत पूरा होता हैं .इस एकादशी के दिन अन्न अधवा जल का सेवन करने से व्रत खंडित हों जाता हैं.

व्रत के दुसरे दिन.यानी द्वादशी के दिन प्रातः काल निर्मल जल से स्नान कर.भगवान् विष्णु की प्रतिमा या पीपल के वृक्ष के नीचे जल,फुल ,धुप ,अगरबती और दीपक जलाकर प्रार्थना करे ,शमयाचना करे.तत्पश्चात ब्राह्मणों को भोजन करवाए.वा सव्ये भी भोजन करे.

इसके पश्चात यथाशक्ति ब्राह्मणों को दान -दक्षिणा में शीतल जल से भरा मिटटी का घडा,अन्न ,वस्त्र ,छतरी,पंखा ,गो ,पान ,आसन ,सवर्ण ,फल आदि दे!

ऐसा माना जाता हैं की जो भी व्यक्ति घाटदान देते समय जल का नियम करता हैं ,उसे एक प्रहर के अंदर-अंदर कोटि-कोटि सुवर्णदान का फल मिलता हैं.इस दिन घर आये याचक को खाली हाथ वापस करना बुरा समझा जाता हैं.

 

निर्जला एकादशी की कथा क्या हैं ? और भीम एकादशी किसे कहते हैं ?

इस व्रत की कथा का उलेख महाभारत और श्री पदमपुराण में इस प्रकार से हैं –
एक दिन महाऋषि वेदव्यास से भीमसेन ने पूछा- पितामाह मेरे चारो भाई -युधिष्ठिर,अर्जुन ,नकुल,सहदेव ,माता कुंती और द्रोपती सभी एकादशियो को उपवास रखते हैं.निर्जला एकादशी को तो जल भी ग्रहण नहीं करते हैं.

वे चाहते हैं मैं भी उनकी तरह विधि-विधानुसार जल और अन्न ना ग्रहण कर के.उपवास रखु.मैं तो एक समय भी भोजन न ग्रहण करे बिना बुखा नहीं रह सकता.मेरे पेट में अग्नि का वास हैं.जिसकी शान्ति के लिए मुझे बहुत सा अन्न भोजन में खाना पड़ता हैं.

हाँ मैं विधिवत भक्ति भाव से भगवन की पूजा और दान कर सकता हूँ.क्या कोई ऐसा व्रत नहीं हैं.जिसमे मुझे कोई जादा कष्ट ना हों.और एक ही दिन में सभी राशियों का फल प्राप्त हों जाये?

तब महा ऋषि वेदव्यास बोले -हे भीम तुम जेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत करो!

इस व्रत में स्नान और वाचमन को छोड़कर.जल का व्यव्हार मत करना .इसके उपवास से तुम्हे सभी 14 एकादशियो को फल प्राप्त होगा.

फिर महा ऋषि वेदव्यास के सामने प्रतिज्ञा कर .इस एकमात्र एकादशी का व्रत पूरा किया.तभी से इसे “भीमसेनी एकादशी” या “भीम एकादशी” या पांडव एकादशी  के नाम से भी जाना जाता हैं!

The post जानिये निर्जला एकादशी का महत्व और इसके चमत्कारी लाभ ! appeared first on Mereprabhu.